अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एकच नारा.. जीआर काढा

आईटक संलग्नित आशा वर्कर व गट प्रवर्तक ने इर्विन चौक पर किया रास्ता रोकने का प्रयास

पुलिस की समझाईश से लिए आंदोलन वापस
अमरावती/दि.5 – आज इर्विन चौक पर आशा व गट प्रवर्तकों का सरकार व्दारा वादा पुर्ती करते हुए बढे हुए वेतन का जीआर निकालने की मांग को लेकर जेल भरों व रास्ता रोको आंदोलन का ऐलान संगठन की ओर से किया गया था. आंदोलन में शामिल होने सुबह 11 बजे से ही आशा वर्कर इर्विन चौक पर जमा होने लगी थी. किंतु इन महिला कर्मचारियों को पुलिस व्दारा समझाईश देने के बाद रास्ता रोको आंदोलन वापस ले लिया गया. वही आंदोलनकारियों व्दारा एकच नारा.. जीआर काढा के नारे भी लगाए गए.

आशा व गटप्रवर्तक कर्मचारियों का बढे हुए वेतन का जीआर निकालने की मांग को लेकर विगत 12 जनवरी से आंदोलन शुरु है. आज सोमवार को संगठन की ओर से इर्विन चौक पर रास्ता रोको व जेल भरों आंदोलन किया जाना था. किंतु इस समय एसीपी अरुण पाटील व ट्राफिक एसीपी पूनम पाटील की समझाईश के बाद आंदोलनकर्ताओं ने अपना आंदोलन वापस लेते हुए परिसर में ही केंद्र सरकार के विरोध में तथा जीआर निकालने की मांग को लेकर जमकर नारे बाजी की. इस समय संगठन जिला सचिव कॉ.प्रफुल्ल देशमुख, आजाद समाज पार्टी के किरण गुडधे, सनी चव्हाण, सहित आशा गटपवर्तक रेखा मोहड, संजीवनी पटेल, संध्या जावरकर, संध्या शर्मा, किरण उगले, विद्या उगले, आशा ठाकरे,आशा इंगोले, अंजली तानोड, नम्रता ठवरी, सुजाता गजभिये, वनिता कडू, सुनिता सुखदान, चारू वानखडे, मंगला वानखडेे, ललिता सहारे, सत्वशिला तायडे,सत्यभामा पिंजरकर, वैशाली पाटील, सुनिता झोड ,निशा सुपले, अनिता लव्हाळे, अनिता नांदणे, सुवर्णा यावले, अर्चना राऊत, वैशाली पाटील, पदमा माहुलकर, वंदना वाकडे , सिंदू कावलकर, कला सेवलकर, राधा कास्देकर, आशा गायगोले, सिता मरगलेे,वंदना तराल, आशा व गटप्रवर्तक महिला कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थी.

पुलिस ने कि दिशा भूल
आंदोलन कर रही कुछ आंदोलनकारी महिला कर्मियों व्दारा पुलिस व्दारा दिशाभूल कर आंदोलन में शामिल होने वाली महिलाओं को अमरावती बस डिपों में छोडने की बात कहते हुए अपने गुस्सा प्रकट करते हुए नाराजगी जताई गई. महिला आंदोलनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने जिले के अन्य क्षेत्रों से आने वाली आशा गटप्रवर्तकों को आंदोलन स्थगित होने की बात कहते हुए वापस जाने को कहा वही कुछ महिलाओं को पुलिस वाहन में बिठा कर बस डिपों में ले जाकर छोड दिया.

Related Articles

Back to top button