अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में एमबीबीएस की बढी एक हजार सीटें

10 नये जीएमसी की पदस्थापना अधिसूचना जारी

* अमरावती, वाशिम, बुलढाणा का समावेश
अमरावती/दि.09– प्रदेश में 100 एमबीबीएस प्रवेश क्षमता के 10 नये शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अमरावती, वाशिम, बुलढाणा सहित 10 जिलों में इसी वर्ष से आरंभ होने जा रहे हैं. जिससे एक हजार एमबीबीएस सीटों में बढोत्तरी होने जा रही है. इन जीएमसी में पदस्थापना की अधिसूचना जारी हो गई है. सभी स्थानों पर मेडिकल कॉलेज से संलग्न 400-500 बेड के अस्पताल की व्यवस्था होगी. जिससे मरीजों को भी लाभ होगा.

वर्धा, भंडारा, गडचिरोली में भी 100- 100 सीट के जीएमसी आरंभ हो रहे है. जिसके लिए उपलब्ध सुविधा का अवलोकन करने राष्ट्रीय वैद्यकीय परिषद एनएमसी का दल शीघ्र आ सकता है. एनएमसी की स्वीकृति मिलने पर ही कॉलेज शुरू होंगे. फिलहाल पदभर्ती को मान्यता मिली है. एमपीएससी ने 1100 सीटें की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. जिसमें वर्ग 3 के कर्मचारी की भर्ती रहेगी.

Related Articles

Back to top button