अमरावती

रास्ते पर निर्माण साहित्य रखने पर एक हजार रुपए जुर्माना

शिकायत करने पर ही स्वच्छता विभाग द्वारा की जाती है कार्रवाई

* सर्वाधिक जुर्माना मार्केट परिसर से वसुला
अमरावती/दि.25- सार्वजनिक रास्ते पर निर्माणकार्य साहित्य व राडारोडा डालने के मामले में मनपा स्वस्छा विभाग द्वारा जुर्माना वसुल किया जाता है. उपायुक्त तथा वैद्यकीय स्वच्छता अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की जाती है.
मनपा क्षेत्र में अनेक भागों में निर्माणकार्य शुरु है. उनका साहित्य व उनका राडारोडा रास्ते पर ही बड़े पैमाने पर पड़ा है. इस बाबत सूचना देने के बावजूद वह हटाया नहीं जाता. जिसके चलते यातायात में बाधा निर्माण हो रही है. वहीं स्थानीय नागरिकों को इस परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. इसलिए रास्ते पर निर्माणकार्य साहित्य डालने वाले संबंधितों पर कार्रवाई करने के आदेश आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दिए हैं. जिसके अनुसार संबंधितों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है.
जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, नमुना, अंबादेवी रोड, अंबापेठ, चित्र चौक,जवाहर गेट, आदि भाग व्यवसायिक के रुप में माना जाता है. यहां कुछ स्थानों पर निर्माणकार्य किये गए. उन स्थानों पर सार्वजनिक रास्ते पर अनेक जगहों में निर्माण साहित्य पाया गया. जिसके चलते संबंधितों से जुर्माना वसुल किया गया.
महानगरपालिका क्षेत्र के दोनों शहरों में रास्ते का काम बड़े पैमाने पर शुरु है. अनेक रास्ते बड़े व पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जा रहे हैं. मात्र अनेक रास्तों पर निर्माणकार्य के नाम पर रास्ते पर ही साहित्य डालकर रास्ता रोकने का प्रकार हो रहा है. जिसके चलते रास्ते पर निर्माणकार्य साहित्य व राडारोडा डालने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश प्रशासन ने दिए हैं. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस संदर्भ में आदेश दिए जाने के साथ ही स्वच्छता विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है.
* पहले नोटीस, फिर जुर्माना
सार्वजनिक रास्ता, फुटपाथ या खुली जगह पर निर्माण साहित्य रखने पर स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा 24 घंटे के भीतर वह साहित्य उठाने के आदेश नोटीस द्वारा दिए जाते हैं. पश्चात वह निर्माण साहित्य न उठाये जाने पर संबंधितों से 1 हजार रुपए जुर्माना वसुल किया जाता है. इस बाबत महानगरपालिका की ओर से रसीद दी जाती है.

जिन नागरिक या बिल्डर का निर्माणकार्य साहित्य या राडारोडा रास्ते पर है, वह तुरंत उठाया जाये. अन्यथा मनपा की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी व जुर्माना वसुला जाएगा.
– डॉ. सीमा नैताम, उपायुक्त मनपा

Related Articles

Back to top button