
अमरावती/दि.8 – महाराष्ट्र राज्य के सभी कृषि साहित्य विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर उन्हें टीकाकरण में प्राधान्यता दी जाए इस संदर्भ में महाराष्ट्र राज्य संगठना द्बारा मांग की गई थी. जिसे मान्य कर लिया गया है और इस संदर्भ में सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किए गए है.
संगठना के अध्यक्ष विनोत तराल, सचिव विपिन कास्लीवाल एवं संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री द्बारा प्रयास किए गए थे. जिसमें शासन द्बारा उनकी मांगों को मंजूर कर लिया गया है. अब राज्य के सभी कृषि साहित्य विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वर्कर की तर्ज पर वैक्सीन दी जाएगी आखिरकार संगठना द्बारा किए गए प्रयासों को सफलता प्राप्त हुई है.