अमरावती

महाराष्ट्र में एक हजार युवक-युवतियां बनेंगी टूरिस्ट गाइड

केंद्र और राज्य सरकार का उपक्रम

परतवाड़ा/अचलपुर दि.८  – प्राचीन ऐतिहासिक कला,संस्कृति,अभेद्य किले और पर्यावरण संवर्धन के साथ ही पर्यटनपूरक रोजगार के लिए राज्य के एक हजार युवक-युवतियों को टूरिस्ट गाइड होने का अवसर केंद्र और राज्य सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा.इसके लिए ऑनलाइन निशुल्क प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी शुरू की गई.प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद में राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित पर्यटन मार्गदर्शक के रूप में प्रमाणपत्र प्राप्त होंगा.इस कारण यह उपक्रम ग्रामीण भाग की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगा, इस आशय का दावा पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा.
अधिकांश पर्यटन स्थल यह ग्रामीण और आदिवासी भाग में होने के बाद भी आज तक  सरकार सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित नजर आयी है.इस कारण प्राकृतिक और सांस्कृतिक रूप से स्वधन्य लेकिन उपेक्षित पर्यटन स्थलों के युवाओं को बेरोजगारी का श्राप आज भी भुगतना पड़ रहा.इसी पर पर्याय के रूप में केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने तैयार किया ऑनलाइनआयआटीएफ टूरिज्म फैसिलेटर सर्टिफिकेशन कार्यक्रम को तैयार किया गया.उक्त कार्यक्रम के तहत राज्य के एक हजार युवक-युवतियो को प्रमाणित पर्यटन मार्गदर्शक का ऑनलाइन प्रशिक्षण निशुल्क दिया जायेगा इस हेतु राज्य के पर्यटन विभाग ने एक संकेत स्थल भी तैयार किया है.
  • 18 से 40 को प्रशिक्षण

टूरिस्ट गाइड के लिए 18 से 40 उम्र के युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.इसके लिए कम से कम बारहवीं उतीर्ण होना बंधनकारक है.ऑनलाइन डिजिटल निशुल्क प्रशिक्षण यह उम्मीदवार को अथवा जिस भाग में वो निवासरत है वहां अपनी सुविधा अनुसार उसे प्राप्त होंगा.
  • युवा लाभ ले

महाराष्ट्र राज्य के पर्यटन विभाग के संचालक डॉ धनंजय सावलकर कहते है कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटन प्रशिक्षण पूर्ण करे प्रमाणपत्र धारकों को राज्य के किसी भी पर्यटन स्थल पर टूरिस्ट गाइड के रूप रोजगार का अवसर प्राप्त होंगा.इसलिए इच्छुक इस मौके का अवश्य लाभ उठाएं.
Back to top button