-
जिलाधिकारी पवनीत कौर का आवाहन
अमरावती/दि.15 – सांस्कृतिक व कलाक्षेत्र के संगठित तथा असंगठित विविध कलाकारों को एक मुश्त आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय राज्य सरकार के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग व्दारा लिया गया है. जिसमें कलाकार आवेदन कर इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाए ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर व्दारा किया गया है. कोरोना महामारी के प्रादुर्भाव को लेकर राज्यभर में लॉकडाउन किया गया था. लॉकडाउन शिथिल होने के बावजूद भी राज्य के नाट्यगृह, सिनेमागृह बंद ही थे. जिसमें कलाकारों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर नहीं मिला साथ ही वे उत्पन्न से भी वंचित रहे. इन कलाकारों को आर्थिक सहायता देने का निर्णय शासन की ओर से लिया गया है.
राज्य के कलाकार जिनका जीवन कला पर ही निर्भर है तथा वे राज्य में 15 वर्षो से रह रहे है और उनकी वार्षिक आय 48 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ऐसे वृद्ध कलाकारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा. कलाकार योजना से संबंधित आवेदन तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते है और दस दिनों में तहसीलदार के मार्फत मनोरंजन शाखा जिलाधिकारी कार्यालय यहां पर जमा करवा सकते है. इस योजना का अधिक से अधिक कलाकार लाभ ले ऐसा आवाहन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने जिले के कलाकारों से किया है.