अमरावतीमहाराष्ट्र

येवदा में एक गांव एक दुर्गा देवी को दी विदाई

सार्वजनिक नवदुर्गा मंडलों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

दर्यापुर/दि.18-तहसील का सबसे बडा गांव समझे जाने वाले येवदागांव में 45 साल से एक गांव एक देवी की परंपरा कायम है. इस गांव में हिंदू-मुस्लिम की एकता का दर्शन होता है. अब तक कोई अनुचित घटना इस गांव में नहीं हुई. अमरावती जिले में येवदा गांव को आदर्श गांव माना जाता है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से कडा बंदोबस्त रखा जाता है. विगत कुछ वर्षों से गांव के महिला मंडलों ने शारदा देवी स्थापना की शुरुआत की तथा इस बार पत्रकार रामेश्वर माकोडे व उनकी पत्नी भाग्यश्री माकोडे ने शारदा देवी की स्थापना की. बडे ही उत्साह के साथ देवी की शोभायात्रा निकालकर विदाई दी गई. ढोल ताशा की गूंज से शारदा देवी की शोभायात्रा निकली. सार्वजनिक शारदा मंडल, नारीशक्ति शारदा मंडल द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में भाग्यश्री माकोडे, शितल माकोडे, स्वाती मुंडे, जयश्री मुंडाले, वर्षा सोलंके, दिनेश मुंडाले सहित परिसर की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button