अमरावती

27 गांवों में ‘एक गांव, एक गणपती’

चांदूर बाजार तहसील में 250 सार्वजनिक बाप्पा विराजमान

* हजारों घरों में गणपती स्थापना
* मूर्तियों की दर में पांच गुना वृद्धि, फिर भी भाविकों का उत्साह कायम
चांदूर बाजार-दि.1 गौरी गणपती के दिन यानि घर-घर में गणगौरी का आरास, सभी ओर मंगलमय वातावरण,श्रद्धालु पहले से ही बाप्पा के आगमन में, श्रृंगार आदि की तैयारी में लग गए थे. ऐसे में सार्वजनिक गणराया के स्वागत के लिए सभी में काफी उत्साह दिखाई दिया. इसमें दो वर्ष कोरोना संकट के कारण सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए मर्यादा दी गई थी. जिसके चलते इस वर्ष सार्वजनिक गणेश भक्तों का उत्साह द्विगुणित दिखाई दे रहा है. ऐसे इस आनंददायी व भक्तिमय वातावरण में तहसील में इस समय 250 सार्वजनिक बाप्पा विराजमान हुए हैं. इनमें से 27 गांवों में ‘एक गांव, एक गणपती’ यह संकल्पना चलाई जा रही है. तहसील के चांदूर बाजार पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुल 73 सार्वजनिक बाप्पा विराजमान हैं, इनमें से चांदूर बाजार शहर में 18 तो ग्रामीण भाग में 55 गणपती की सार्वजनिक स्थापना हुई है.
इस पुुलिस स्टेशन अंतर्गत 14 गांवों में ‘एक गांव, एक गणपती’ यह संकल्पना साकार की गई है. इनमें पुलिस स्टेशन अंतर्गत राजुरा, चिंचोली काले, वाठोंडा, बेसखेडा, जालनापुर, थुगांव, माधान, काजली, नानोरी, पिंपलखुटा, दिलालपुर, पिली, जसापुर, सर्फाबाद इन गांवों का समावेश है. वहीं तहसील के शिरजगांव कसबा पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुल 58 सार्वजनिक बाप्पा विराजमान हुए हैं. इनमें इस पुलिस स्टेशन अंतर्गत पांढरी व कल्होडी गांवों का समावेश है. ब्राह्मणवाड़ा थडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुल 31 सार्वजनिक गणेशजी की स्थापना हुई है.इनमें से चिंचकुम, सुरली,वणी, गौरखेडा, कुरणखेड, विश्रोली, सांगोला इन सांत गावों में एक गांव एक गणपती संकलनानुसार गणेश स्थापना की गई है. आसेगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत कुल आठ सार्वजनिक बाप्पा विराजमान हुए हैं. इनमें से आसेगांव में 4 सार्वजनिक गणपती विराजमान हुए है. वहीं दहीगांव, लसनापुर, विरुलपूर्णा, टाकरखेडा पूर्णा इन चार गांवों में एक गांव एक गणपती यह संकल्पना चलाई गई.
इसके साथ ही तहसील में घर-घर में गणराया का आगमन हुआ है. इसके लिए सभी स्थानों पर जोरदार तैयारी की गई थी. बाप्पा का आगमन होते ही सभी ओर शहनाई, ढोल-ताशे के निनाद व आरती की आवाज से वातावरण भक्तियम, मंगलमय व प्रसन्न हो गया. कोरोना संकट के कारण दो वर्ष बाद भाविकों का उत्साह देखा जा रहा है. महंगाई के कारण परेशान है. सचावट का सामान तो महंगा हुआ ही है, लेकिन बाप्पा की मूर्तियों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है. मूर्तियों की कीमतों में पांच गुना वृद्धि हुई है.
* पुलिस यंत्रणा अलर्ट, धारा 144 लागू
गणेश उत्सव दरमियान तहसील में कोई भी अनुचित प्रकार न घटे, इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने तहसीलस्तर पर कड़ा बंदोबस्त तैनात किया है. इनमें क्यूआरटी टीम, दंगा नियंत्रण पथक, एसआरपीएफ टुकड़ी, कमांडो तैनात किये गए हैं. वहीं विसर्जन के तीन दिन पहले अवैध शराब विक्रेताओं को पुलिस ताबे में लेगी.
जो मंडल अतिसंवेदनशील हैं वहां पर युवा शांतता समिति स्थापित की गई है. इनमें हिंदू, मुस्लिम युवकों का समावेश है. उत्सव दरमियान पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है. जिन गांवों में जो थानेदार एख गांव एक गणपती की संकल्पना बड़े पैमाने पर चलाएंगे,उन्हें रिवार्ड देकर पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल सम्मानित करेंगे.

Related Articles

Back to top button