विक एण्ड में चिखलदरा आने-जाने के लिए वन वे
जाने के लिए धामणगांव-मोथा व आने के लिए घटांग का रास्ता
अमरावती/दि.22 – विदर्भ क्षेत्र का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में बारिश के मौसम दरम्यान पर्यटकों की अच्छी खासी भिडभाड होती है. विशेष तौर पर शनिवार और रविवार को सप्ताहांत व साप्ताहिक अवकाश वाले दिन चिखलदरा जाने वाले पर्यटकों की संख्या अच्छी खासी रहती है. ऐसे में परतवाडा से चिखलदरा की ओर जाने वाले पहाडी रास्तों पर वाहनों की भीड बढ जाने के चलते पहाडी रास्तों पर सडक हादसे घटित होने की भी संभावना बनी रहती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अप्पर जिलाधीश द्बारा जुलाई से सितंबर माह के दौरान प्रत्येक शनिवार व रविवार को चिखलदरा आने व जाने वाले रास्तों को वन वे करने का निर्णय किया गया है. जिसके चलते अब शनिवार और रविवार को चिखलदरा जाने हेतु धामणगांव, मडकी व मोथा तथा चिखलदरा से वापिस आने के लिए सलोना व घटांग मार्ग का पर्यटकों को प्रयोग करना होगा.
उल्लेखनीय है कि, विगत 15 जुलाई को चिखलदरा पर्यटन महोत्सव के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर एक तेंदूए की मौत हुई थी. ऐसे में पहाडी रास्तों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित रखने हेतु ग्रामीण पुलिस द्बारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार अपर जिलाधीश विवेक घोडके ने एक आदेश निर्गमित करते हुए तीन माह के लिए शनिवार और रविवार को चिखलदरा की ओर आने व जाने वाले रास्तों को वन वे करने का निर्देश जारी किया है.