पंचवटी उडानपुल से एक युवक नीचे गिरा, दूसरा रेलिंग पर अटका
दुपहिया फिसलने से हुआ हादसा, देर रात की घटना
अमरावती/दि.25 – स्थानीय गाडगे नगर से जिला स्टेडियम की ओर आने वाले उडानपुल पर कल देर रात एक तेज रफ्तार दुपहिया वाहन स्लीप हो गया. पंचवटी चौक के ठीक उपर स्थित उडानपुल के घुमावदार मोड पर हुए इस हादसे के बाद दुपहिया पर सवार एक युवक अपने वाहन से उछलकर सीधे उडानपुल से नीचे आ गिरा. वहीं दूसरा युवक उडानपुल की रेलिंग से टकराकर वहीं पर गिर पडा. जिसके चलते दोनों ही युवकों को काफी गंभीर चोटे आयी है. जिन्हें इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों के नाम छत्रसाल नगर निवासी विनय मकेश्वर व शेगांव नाका निवासी प्रतिक गडलिंग बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक विनय मकेश्वर और प्रतिक गडलिंग कल देर रात अपनी यामहा दुपहिया वाहन पर सवार होकर गाडगे नगर से इर्विन चौक की ओर आ रहे थे. जिसके लिए वे गाडगे नगर के उडानपुल पर अपना वाहन लेकर पहुंचे और जैसे ही उडानपुल पर पंचवटी चौराहे के उपर स्थित मोड पर उन्होंने अपने वाहन को मोडा, तो तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर उडानपुल की सुरक्षा दीवार से जा टकराया और इस हादसे में एक युवक दुपहिया से उछलकर उडानपुल से नीचे आ गिरा. वहीं दूसरा युवक वहीं उडानपुल की सुरक्षा दीवार से टकराकर घायल हो गया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जाती है.