मधुमक्खियों के हमले में एक युवक की मौत, एक घायल
पूर्णा नगर की घटना, वलगांव में नहीं मिला डॉक्टर
* जिला अस्पताल लाने से पहले पडा दिल का दौरा
अमरावती/ दि. 5– मधुमक्खियों ने किये हमले में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह घटना कल रविवार को पूर्णा नगर में घटी. मधुमक्खियों के हमले के बाद उस युवक को वलगांव के अस्पताल ले जाया गया, परंतु उस जगह डॉक्टर उपलब्ध न होने केकारण उसे तत्काल जिला अस्पताल अमरावती लाया गया, परंतु उसे पहले ही दिल का दौरान पडने के कारण मार्की निवासी अरविंद खंडारे की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय अरविंद पूर्णा नगर के एक निजी कारखाने में चौकीदार के रुप में काम करता था. रविवार की सुबह कारखाने के दूसरे माले पर उसपर मधुमक्खियों ने हमला किया. उस समय अरविंद अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था. तब उसका पैर फिसलने की वजह से वह गिर पडा. उसी कारखाने में काम करने वाला जाकीर पठान उसकी सहायता के लिए दौडकर गया, मगर मधुमक्खियों ने जाकीर पर भी हमला बोल दिया. जाकीर के पीठ, गर्दन पर मक्खियों ने कांटा. जबकि अरविंद के पूरे शरीर पर मधुमक्खियों ने कांट खाया. दोनों को ही इलाज के लिए वलगांव अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टर न मिलने के कारण उन्हें अमरावती जिला अस्पताल पहुुंचाया. अस्पताल लाने से पहले अरविंद ने उल्टी की. उसके बाद वह बेहोश हो गया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित किया. मधुमक्खियों के हमले से घबराने के कारण दिल का दौरा पडकर मौत हुई होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान लगाया गया है.