अमरावती

एक का बालविवाह व दूसरी की सगाई रोकी

चाईल्ड लाइन के प्रयास सफल

अमरावती/ दि.13– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के चाईल्ड लाइन की सतर्कता की वजह से 14 वर्षीय एक बालिका का बालविवाह रोकने और दूसरी एक लडकी की सगाई रोकने में सफलता मिली है.
नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय बालक-बालिका का विवाह किया जा रहा था. इसकी जानकारी चाईल्ड लाइन के 1098 क्रमांक पर मिली. उसके आधार पर टीम नांदगांव खंडेश्वर पहुंची. पुलिस से संपर्क किया. इस समय दोनों नाबालिग बालक, बालिका को हल्दी लगाने वाले थे. तब पदाधिकारियों ने दोनों का समूपदेशन किया. इसके बाद उनके पालकों को भी पुलिस थाने लाया गया. चेतावनी देकर समझाया गया. उनसे बालविवाह प्रतिबंधक कानून 2006 के तहत गारंटी पत्र लिखाया गया. सुरक्षा की दृष्टि से लडकी की मेडिकल जांच कर उसे शासकीय बालगृह में ले जाया गया. गारंटी पत्र लिखने के बाद पालकों के हवाले किया.
इसी तरह फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की नाबालिग लडकी की सगाई रोकी गई. 14 वर्षीय लडकी की सगाई हो रही है. ऐसी जानकारी मिलने पर टीम घटना स्थल पहुंची. सगाई करने की तेैयारी शुरु थी. पुलिस व चाईल्ड लाइन के पदाधिकारियों को परिसर के 200 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए. इस दल का घेराव किया. मौके का लाभ उठाते हुए मां व मौसी को मौके से भगा दिया गया. इसकी रिपोर्ट चाईल्ड लाइन ने बालकल्याण समिति को दी. लडकी की मां और मौसी को बालकल्याण समिति के समक्ष पेश करने के आदेश पुलिस को दिये गए. तब पुलिस ने उन्हें उपस्थित किया. तब जाकर यह मामला सुलझा. बालविवाह व सगाई रोकने के लिए हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव डॉ. माधुरी चेंडके, चाईल्ड लाइन के संचालक प्रा.डॉ.नितीन काले. महिला व बालविकास अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे, बालकल्याण समिति सदस्य अंजली गुलक्षे, जिला बालसंरक्षण अधिकारी अजय डबले, फे्रजरपुरा के थानेदार अनिल कुरलकर के मार्गदर्शन में चाईल्ड लाइन के समन्वयक अमित कपूर, समूपदेशक सपना गजभिये, सदस्य मिरा राजगुरे, पंकज शिंगारे, संगीता राउत, अजय देशमुख, शंकर वाघमारे, वृषभ मुंडे, अभिजित ठाकरे, बालसंरक्षण कक्ष के भूषण कावरे , पुलिस उपनिरीक्षक कलांद्रे, लिना मनोहरे ने कडी मेहनत की.

Related Articles

Back to top button