थर्टी फर्स्ट पर चिखलदरा आने-जाने के लिए वनवे
परतवाडा से चिखलदरा जाने धामणगांव गढी का रास्ता
* चिखलदरा से परतवाडा आने घटांग वाला रास्ता
* भीडभाड को टालने जिलाधीश ने जारी किये आदेश
अमरावती/ दि.28 – आगामी 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटन नगरी चिखलदरा में ‘थर्टी फर्स्ट’ का जश्न मनाने हेतु पर्यटकों की अच्छी खासी भीडभाड रहती है. ऐसे में परतवाडा से चिखलदरा की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर वाहनों की भारी आवाजाही चलती है. चूंकि यह पूरा इलाका पहाडी है. ऐसे में पहाडों से होकर गुजरने वाले घुमावदार रास्तों पर सडक हादसे घटित होने की संभावना भी बनी रहती है. इस बात के मद्देनजर जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक व्दारा की गई अनुशंसा पर जिलाधीश पवनीत कौर ने परतवाडा से चिखलदरा की ओर जाने वाले दो रास्तों को आने व जाने हेतु वनवे यानी एकतरफा यातायात वाले रास्ते के तौर पर प्रयोग में लाये जाने का निर्देश जारी किया है.
इस संदर्भ में यहां जारी अधिसूचना में जिलाधीश पवनीत कौर व्दारा आदेश पारित किया गया कि, 31 दिसंबर को सुबह 8 बजे से 1 जनवरी को शाम 6 बजे तक की अवधि के दौरान परतवाडा से चिखलदरा जाने के लिए धामणगांव गढी से होकर गुजरने वाले रास्ते तथा चिखलदरा से परतवाडा आने के लिए घटांग होकर गुजरने वाले रास्ते का प्रयोग किया जा सकेगा. साथ ही इस अधिसूचना का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम 1988 व मुंबई पुलिस अधिनियम 1951 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.