प्याज फिर शतक ठोंकने के मुहाने पर
फुटकर बाजार में प्याज की दरें 70 से 75 रुपए किलो के स्तर पर
* जल्द ही प्याज के दामों में हो सकता है और भी अधिक इजाफा
अमरावती/दि.9- स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिति के फल व सब्जी बाजार में होने वाली निलामी में अच्छी क्वॉलिटी वाले प्याज को प्रति क्विंटल 4 हजार 500 रुपए के दाम मिल रहे है. वहीं सब्जी मंडी से 1 किमी की दूरी पर रहने वाली इतवारा बाजार में वहीं प्याज 70 से 75 रुपए प्रति किलो की दर पर बिक रहा है. साथ ही प्याज के दामों में रोजाना ही थोडी बहुत वृद्धि हो रही है. जिसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि, दीपावली का पर्व निपटते-निपटते फुटकर बाजार में प्याज के दाम 100 रुपए प्रति किलो के स्तर को छू सकते है. ऐसे में ऐन त्यौहारों के समय आम उपभोक्ताओं की आंखों में प्याज आसु लाने का काम कर रहा है. परंतु इस दरवृद्धि का किसानों को कोई फायदा नहीं मिल रहा. ठीक इसी तरह कुछ दिन पहले प्याज के दामों में प्रति क्विंटल 200 रुपए की कमी आयी थी. जिसका आम ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिला था.
जानकारी के मुताबिक बाजार समिति में इस समय प्याज की आवक काफी कम हो रही है और रोजाना 200 से 250 क्विंटल प्याज सब्जी मंडी में पहुंच रहा है. जिसमें लाल प्याज की आवक तुलनात्मक रुप से अधिक है. जिसके चलते सफेद प्याज के दामों में अच्छी खासी तेजी दिखाई दे रही है.