नांदगांव में बेमौसम ओलावृष्टि से प्याज फसल का नुकसान

तहसील के किसानों का तहसील व कृषि कार्यालय में ठिया

* सडे-गले प्याज अधिकारी के टेबल पर रखे
* नुकसान का मुआवजा देने की मांग की
नांदगांव खंडेश्वर/दि.10-तहसील में विगत एक सप्ताह से लगातार बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से प्याज, संतरा, नींबू व अन्य फलफसलों का भारी नुकसान हुआ. बेमौसम बारिश से किसानों के मुंह तक आया निवाला छिन जाने से किसानों का भारी नुकसान हुआ. किसानों पर आए संकट को देखते हुए ठाकरे गुट के शिवसेना के विधानसभा समन्वयक प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में किसानों ने तहसील व कृषि कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. किसानों ने तहसील व कृषि कार्यालय में दस्तक देकर सडे-गले प्याज अधिकारी के टेबल पर डालकर आक्रामक भूमिका लेते हुए कार्यालय में ठिया आंदोलन किया. आंदोलन की तीव्रता को देखकर नायब तहसीलदार भष्करवार व तहसील कृषी अधिकारी विकास पाटिल ने तुरंत लिखित आदेश निकालकर पंचनामा करने के आदेश दिए.
तहसील में एक सप्ताह में चार दिन रात में अचानक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि हुई. जिसके कारण कटाई के लिए प्याज फसल का नुकसान हुआ. संतरा, नींबू व अन्य फल फसल और सब्जियों का भारी नुकसान हुआ. किसानों का नुकसान होने से शिवसेना के प्रकाश मारोटकर ने किसानों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर ठिया आंदोलन किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के हुए नुकसान का पंचनामा करने की मांग की. किसानों की आक्रामक भूमिका को देखकर कृषी अधिकारी व नायब तहसीलदार ने जल्द ही पंचनामा करने संबंध में लिखित पत्र दिया. इस समय शिवसेना के नीलेश ईखार, रवि ठाकुर, गोपाल बनकर, प्रवीण सुने, लोकेश उटबगले, प्रकाश ब्राह्मणवाडे, लीलाधर चौधरी, जयंत सुने, बालू रावेकर, अशोक पोफले, विनोद रावेकर, भास्कर दारोकर, प्रमोद डकरे, सुनील उटबगले, दिलीप ब्राह्मणवाडे, फिरोज खान, सुरेंद्र गावफले, कैलाश रावेकर, विजय सुने, राहुल दुधे सहित सैकडों किसान उपस्थित थे.

Back to top button