अमरावती/दि.4– विगत कुछ दिनों में हुई बेमौसम बारिश व तूफानी हवाओं से किसानों की प्याज की फसल बर्बाद हो गई है. अनेक किसानों के खेतों में रखा प्याज सड गया. जिसके कारण किसानों का नुकसान हुआ है. मजदूर नहीं मिलने की परिस्थिति में प्याज निकालकर खेतों में ढेर लगा दिए थे. ऐसे में ही बारिश आ जाने के कारण वह प्याज भीगकर सड गया. जिसके कारण इस वर्ष उत्पादन में तो घट हुई है, किंतु किसानों को प्याज निकालने के लिए कैसी कसरत करनी पडती है, इसका उदाहरण तिवसा तहसील के मार्डा निवासी किसान एकनाथ ताजने के खेत में रखा प्याज कितना सड गया और कितना अच्छा रहा, इस बात से स्पष्ट होता है.
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष उत्पादन में काफी घट हुई, वहीं बेमौसम बारिश ने भारी नुकसान भी कर दिया, इसलिए प्याज का रोपण, फसल के लिए मशागत, खाद-बीज, कीटकनाशक, छिडकाव और मजदूरी तथा स्वयं की मेहनत निकालने के बाद क्या बचता है. यह समझने के लिए कोई रास्ता ही नहीं है. ऐसे में इस वर्ष हुई बेमौसम बारिश के कारण नुकसान ग्रस्त प्याज उत्पादक किसानों को तत्काल भरपाई के रुप में आर्थिक मदद दिए जाने की मांग प्याज उत्पादक किसानों ने की है.