अमरावती

प्याज निर्यात बंदी किसानों के साथ विश्वास घात

निलेश विश्वकर्मा का आरोप

  • निर्यात बंदी हटाने की मांग

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.१७ – किसानों के कृषि माल को अच्छे दाम दिलाने का सपना दिखाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कृषि माल के भाव गिराये जा रहे है. केंद्र सरकार की यह दोगली नीति किसानों के ध्यान में आ गई है. प्याज की निर्यात पर केंद्र सरकार ने पाबंदी लायी है. जिससे किसानों के साथ विश्वास घात किया जा रहा है. यह आरोप जय हिन्द क्रीडा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष तथा युवा नेता निलेश विश्वकर्मा ने किया है. इसके अलावा केंद्र से यह बंदी तत्काल हटाने की मांग भी की गई है. बता दें कि, कुछ महिने पहले सरकार ने प्याज पर की निर्यातबंदी हटायी थी. जिसके बाद किसानों के प्याज को विदेशों में बेहतर भाव मिल रहा था. प्याज उत्पादक किसानों के लिए यह राहत भरी स्थिति थी. लेकिन प्याज की निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई. कृषि उपज के दामों को गिराया गया. इसके अलावा कौडी मोल दाम दिय जा रहे है. प्याज पर निर्यात बंदी का फैसला लेना किसानों पर अन्याय कारक है. केंद्र सरकार की ओर से पुनर्विचार करने की आवश्यकता है. इसलिए यह निर्णय वापस लेकर किसानों को न्याय देने की मांग विश्वकर्मा ने की है.

Related Articles

Back to top button