अमरावती

प्याज के दामों में 200 रुपए प्रतिक्विंटल की वृद्धि

निर्यात शुल्क वृद्धि से प्याज उत्पादकों में रोष

अमरावती/दि.21 – देश भर में टमाटर के बाद अब प्याज के दामों में भी वृद्धि होने की पूरी संभावना है. जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने शनिवार को प्याज के निर्यात पर 31 दिसंबर तक 40 फीसद शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. जिसके परिणाम आगामी कुछ दिनों में दिखाई देंगे. वहीं इस निर्णय के चलते प्याज उत्पादकों में रोष देखा जा रहा है. अमरावती के थोक सब्जी बाजार में विगत एक सप्ताह के दौरान प्याज के दाम प्रतिक्विंटल 200 रुपए से बढ गए और इस समय प्याज के दाम 2 हजार 300 रुपए प्रतिक्विंटल पर पहुंच गए है. वहीं फुटकर बाजार में प्याज की विक्री 25 से 30 रुपए प्रति किलो की दर पर हो रही है.
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष फरवरी व मार्च माह में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि की वजह से प्याज का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. साथ ही गोदाम में स्टॉक करके रखा गया प्याज भी 40 फीसद सड गया. बचे हुए 60 फीसद स्टॉक से जैसे तैसे किसानों का उत्पादन खर्च निकल रहा था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसद शुल्क लगा दिया है. जिसके चलते आगे चलकर घरेलू बाजार में प्याज के दाम घट भी सकते है. वहीं प्याज निर्यातकों को अब प्रतिक्विंटल प्याज के निर्यात हेतु 1200 रुपए ज्यादा अदा करने पडेंगे.

Related Articles

Back to top button