अमरावतीमुख्य समाचार

50 रुपए पहुंचेंगे प्याज के दाम

भारी बारिश का असर

अमरावती/दि.14 – दिवाली में प्याज के रेट होलसेल में 40 रुपए और फुटकर 50 रुपए प्रति किलो हो जाने का अंदाजा यहां के व्यापारियों ने नासिक के लासलगांव के व्यापारियों से हुई चर्चा के आधार पर व्यक्त किया है. उनका कहना है कि, लगभग 60 प्रतिशत प्याज भारी बारिश के कारण सड गया. जिस वजह से नई फसल आने में देरी होगी. ऐसे में प्याज के रेट बढने वाले हैं. नासिक के लासलगांव से देश भर में प्याज भेजा जाता है. वहां के व्यापारियों ने मार्च-अप्रैल में प्याज बडी मात्रा में भंडारण किया था. बारिश के कारण वह प्याज खराब हो गया और गोदामों में रखें-रखें प्याज अंकुरित हो गया. जिसके कारण मार्केट में प्याज की कमी नजर आ रही है. ऐसे में अगले पखवाडे भर में प्याज के दाम मोटे तौर पर 50-60 रुपए होने की संभावना है.

Back to top button