अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव खंडेश्वर तहसील के प्याज उत्पादन किसान फसल बीमा से वंचित

प्रकाश मारोटकर ने जिला कृषि अधीक्षक को सौंपा निवेदन

नांदगांव खंडे/दि.4 – तहसील के हजारो हेक्टेयर के प्याज उत्पादक किसान प्रधानमंत्री सफल बीमा  योजना के संरक्षण से वंचित हैसभी किसानों को तत्काल फसल बीमा का संरक्षण दिया जाये, ऐसी मांग शिवसेना के प्रकाश मरोटकर ने की. जिसमें उन्होंने आज प्याज उत्पादक किसानों के साथ जिला कृषि अधीक्षक को इस आशय का निवेदन सौंपा. निवेदन में कहा गया कि, किसानों की विविध फसलों को प्राकृतिक आपदा से संरक्षण के लिए व फसलों का नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक सहायता मिले, उसके लिए साल 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना योजना अमल में लायी गई. तभी से तहसील के प्याज उत्पादक किसान फसल बीमा योजना के संरक्षण से वंचित है. किसानों की प्याज की फसल का बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ है. फसल बीमा का संरक्षण न होने से किसानों को नुकसान भरपाई नहीं मिल रही. तत्काल किसानों को फसल बीमा का संरक्षण दिया जाये, अन्यथा शिवसेना द्वारा तीव्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी उबाठा गुट के विधानसभा समन्वयक प्रकाश मरोटकर दी. निवेदन सौंपते समय पूर्व नगरसेवक नीलेश ईखार, गोपाल बनकर, गुणवंत चांदुुरकर, सुनील गल्हाने, रितेश जाधव, अंकुश मुले, लोकेश उडबगले, शुभम सावरकर, प्रदीप पोकले, योगेश राउत, मुरलीधर केशरखाने, सुनील पवार, निवृत्ति केशरखाने, काशिनाथ राउत, शुभय रावेकर, रवि ठाकुर व किसान उपस्थित थे.
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के प्याज उत्पादन किसान फसल बीमा से वंचित है. किसानों की प्याज की फसल का बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि के चलते नुकसान हुआ है. फसल बीमा का संरक्षण न होने से किसानों को नुकसान भरपाई नहीं मिल रही.तत्काल किसानों को फसल बीमा का संरक्षण दिया जाये, अन्यथा शिवसेना द्वारा तीव्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी उबाठा गुट के विधानसभा समन्वयक प्रकाश मरोटकर दी. निवेदन सौंपते समय पूर्व नगरसेवक नीलेश ईखार, गोपाल बनकर, गुणवंत चांदुुरकर, सुनील गल्हाने, रितेश जाधव,अंकुश मुले, लोकेश उडबगले, शुभम सावरकर, प्रदीप पोकले, योगेश राउत, मुरलीधर केशरखाने, सुनील पवार, निवृत्ति केशरखाने, काशिनाथ राउत, शुभय रावेकर, रवि ठाकुर किसान उपस्थित थे.

Back to top button