अमरावती
जिले में नाफेड व्दारा प्याज खरीदी केंद्र शुुरु किए जाए
विधायक प्रताप अडसड की कृषिमंत्री दादाजी भुसे से मांग
अमरावती/ दि.3– जिले में प्याज उत्पादक किसानों व्दारा बडे प्रमाण में प्याज का उत्पादन किया जाता है. जिसमें जिले में नाफेड व्दारा प्याज खरदी केंद्र शुुरु किए जाए ऐसी मांग विधायक प्रताप अडसड ने राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे से मुलाकात कर की और प्याज की खरीदी को लेकर विस्तृत चर्चा भी की.
विधायक अडसड ने बताया कि, विदर्भ में विशेत: अमरावती जिले में सर्वाधिक प्याज का उत्पादन हुआ है. किंतु नाफेड व्दारा एक भी खरीदी केंद्र शुुरु नहीं किए गए. जिसकी वजह से प्याज उत्पादक किसानों का बडे प्रमाण में नुकसान हो रहा है. प्याज नाफेड व्दारा समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाने पर बडे प्रमाण मे किसानों को राहत प्राप्त होगी. तत्काल नाफेड व्दारा प्याज खरीदी किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा ऐसा आश्वासन कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने विधायक प्रताप अडसड को दिया.