श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
सोशल डिस्टंसिंग का पालन कर लिया गया निर्णय
प्रतिनिधि/दि.२५ अमरावती – स्थानीय श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय द्बारा पदवीधर अभ्यासक्रम प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सोमवार २७ जुलाई से लेने का निर्णय लिया है. महाविद्यालय प्रशासन द्बारा कोरोना की पाश्र्वभूमि पर सोशल डिस्टंqसग का पालन करने के उद्देश्य से प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया. महाविद्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के ऑनलाइन प्रवेश को लेकर हाल ही में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें ऑनलाइन प्रवेश के संदर्भ में सविस्तर चर्चा की गई. विद्यार्थियों को सरलता से प्रवेश मिले. इसलिए महाविद्यालय ने अपनी www.shivajicollege.org बेवसाईड जारी की है. जिसमें प्रवेश इच्छूक विद्यार्थी अपनी जानकारी दे सकेगा. मान्यता मिलने के पश्चात विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश शुल्क ऑनलाइन ही जमा करवाना होगा. ऐसी जानकारी बैठक में प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख ने दी. सोमवार से बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष, पत्रकारिता व जनसंवाद शाखा में प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी. कोरोना पाश्र्वभूमि पर सतर्कता बरतने के शासन द्बारा निर्णय दिये गये थे. उसी का पालन करते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस संदर्भ में प्राध्यापक व प्रवेश प्रक्रिया में सहभागी शिक्षकेत्तर कर्मचारी नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें. ऐसा भी आवाहन इस समय प्राचार्य डॉ. स्मिता देशमुख ने किया. इस समय बैठक का संचालन व आभार अर्थशास्त्र के विभाग प्रमुख डॉ. विशाल सावले ने किया. इस अवसर पर सभी प्राध्यापक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.