11 वीं प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू
मनपा क्षेत्र के 598 विद्यार्थियों की सूची घोषित
* आज भी लगभग 6 हजार 352 जगह रिक्त
* प्रवेश न होनेवाले विद्यार्थियों के लिए शेष फेरी का आयोजन
अमरावती/ दि. 5– महापालिका क्षेत्र के कनिठ महाविद्यालय में 11 वीं प्रवेश के लिए शुरू केंद्रीभूत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की दूसरी प्रवेश फेरी की अंकसूची घोषित हो गई है. जिसमें 598 विद्यार्थी पात्र रहे है. जिसमें पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश लेना है. अभी तक 9 हजार 280 विद्यार्थियों का प्रवेश हो गया है. अभी भी 6 हजार 352 जगह रिक्त है. अब तक सबसे अधिक 5 हजार 596 प्रवेश विज्ञान शाखा में हुए है. ऐसी जानकारी 11 वीं प्रवेश प्रक्रिया समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले ने दी.
राज्य के चयन नुसार ही अमरावती मनपा क्षेत्र में 11 वीं का प्रवेश ऑनलाइन तरीके से हो रहा है. इसके लिए शहर के 65 कनिष्ठ महाविद्यालय का समावेश है. विज्ञान शाखा में 7 हजार 60, कला शाखा में 3 हजार 630, वाणिज्य शाखा में 2 हजार 810 तथा एमसीव्हीसी इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए 2 हजार 680 इस प्रकार 16 हजार 180 जगह विद्यार्थियों को उपलब्ध कर दी है. इसके लिए प्रवेश की 4 फेरिया हो चुकी है. उसनुसार 9 हजार 280 विद्यार्थियों ने संबंधित कनिष्ठ महाविद्यालय मेें प्रवेश लिया है तथा जिन विद्यार्थियों का अब तक प्रवेश नहीं हुआ है. ऐसे विद्यार्थियों के लिए शेष फेरी का आयोजन किया जायेगा, ऐसी जानकारी प्रा. अरविंद मंगले ने दी.