अमरावती

कल से पुर्नमूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन

छात्रों की शिकायतों का बोर्ड व्दारा किया जाएगा निराकरण

अमरावती/ दि.9 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व्दारा 12वीं के नतीजे घोषित किए गए. जिसमें 12वीं की परीक्षा में असफल हुए छात्रों को बोर्ड व्दारा पुर्नमूल्यांकन का अवसर दिया गया हैं. जिसमें असफल छात्र कल से 20 जून तक पुर्नमूल्यांकन के लिए बोर्ड के अधिकृत बेसाइड पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन नतीजों के बाद अंक जांच उत्तर पत्रिकाओं की छायांकित प्रति पुर्नमूल्याकंन के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकारा जाएगा, इसके लिए बोर्ड के अधिकृत वेबसाइड पर जानकारी, शर्ते व सूचनाएं दी गई हैं. इस प्रक्रिया के लिए निर्धारित शुल्क डेबिट कार्ड/के्रडिट कार्ड/यूपीआई एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन अदा किया जा सकता हैं.
अंक जांच के लिए आवेदन कल से 20 जून तक निर्धारित नमूने ऑनलाइन करना अनिवार्य हैं. अंक जांच के लिए प्रति विषय 50 रुपए का शुल्क ऑनलाइन तौर पर बोर्ड को जमा करना होगा. उत्तर पत्रिका की छांयानकित प्रति मांग के लिए छात्रों को ई-मेल, वेबसाइड, हाथों से देने, रजिस्टर पोस्ट इसमें से एक पर्याय चुनने की छूट दी गई हैं. उसके व्दारा मांगे गए तरीके से छायाप्रति उपलब्ध करवायी जाएगी. इसके लिए छात्रों को संबंधित विभागीय मंडल को 10 जून से 29 जून तक निर्धारित तरीके से ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य रहेगा. उत्तर पत्रिका की छायाप्रति के लिए प्रति विषय 400 रुपए के मुताबिक शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा.

Related Articles

Back to top button