अमरावती

विद्याभारती महाविद्यालय में हुआ ऑनलाइन अवेरनेस प्रोग्राम

टीकाकरण को लेकर युवाओं में की गई जागरुकता

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९कोविड महामारी ने मनुष्य जीवन पर सीधा असर डाला है. इस महामारी से निपटने के लिए और लोगों की रोगप्रतिकार शक्ति बढाने हेतु टीकाकरण महत्वपूर्ण है. कोविड-19 से निपटने के लिए संपूर्ण देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन टीकाकरण को लेकर अनेको के मन में शंकाए निर्माण हो रही है. इन शंकाओं का निराकरण करने के लिए व युवाओं में टीकाकरण को लेकर जागरुकता निर्माण करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना व राष्ट्रीय छात्र सेना विद्याभारती महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन एमांग युथ विषय पर ऑनलाइन अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में गुजरात के बडोदरा की रिस्पीरेटरी मेडिसीन की यानद हेड प्रोफेसर डॉ. आरती शाह ने शुरुआत में बचपन से लिए जाने वाले विविध बीमारियों के टीकाकरण की जानकारी दी. इसके बाद कोविड-19 वैक्सीन की महत्ता, टीकाकरण के बाद स्वास्थ्य की निगरानी कोविशिल्ड या को वैक्सनी की सुरक्षिता को लेकर जो संभ्रम है वह दूर किया. इसके अलावा इंटरएक्टीव सेशन में छात्रों द्बारा पूछे गए प्रश्नों का निराकरण किया गया. महाविद्यालय के राष्ट्रीय छात्र सेना विभाग के सिनियर अंडर अफिसर स्वाराली कुबैतकर, सृष्टि कुबैतकर, दिपाली मेश्राम इन छात्राओं ने कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण मुहिम में ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीयन में सहभाग लिया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर ने मार्गदर्शन किया. संचालन एन.एस.एस. महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोनाली घुरडे ने किया. आभार डॉ. एन.आर. थोरात ने माना. सफलार्थ एनसीसी प्रमुख कैप्टन मिथिलेश राठोड, डॉ. पी.वी. पुलाटेे, डॉ. आर.वी.ढवले, डॉ. अथर इकबाल, आदित्य लुंगे, माकोडे ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button