विद्यापीठ के 246 करोड़ खर्च का कल ऑनलाइन बजट
ग्रामीण भागों की लड़कियों के लिये निःशुल्क एसटी यात्रा
अमरावती / प्रतिनिधि 11 मार्च – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का सन 2021-22 वर्ष का प्रस्तावित अर्थसंकल्प शुक्रवार, 12 मार्च को अधिसभा में ऑनलाइन प्रस्तुत किया जायेगा. परिरक्षण विकास स्वतंत्र प्रकल्प, योजना व अन्य अनुदान से करीबन 161 करोड़ रुपए प्राप्त हुए और 246 करोड़ के खर्च का अंदाज लगाया गया है. 82 करोड़ 57 लाख 70 हजार रुपए वेतन पर खर्च अपेक्षित है.
अधिसभा में सन 2020-21 इस आर्थिक वर्ष का सुधारित अंदाज और 2021-22 इस आर्थिक वर्ष के अर्थसंकल्प को मंजूरी प्रदान की जायेगी. वित्त व लेखा अधिकारियों व्दारा प्रस्तुत किये जाने वाले वार्षिक लेखा विवरण पत्र, लेखा परीक्षा किये गये लेखों के विवरण पत्र और लेखा परीक्षण अहवाल व उसका अनुपालन अहवाल एवं वार्षिक वित्तीय अंदाज की जांच की जाएगी. 2019 के एकरुप नियम परिनियम क्रमांक 4 के कलम 5 (2) (ज) नुसार वार्षिक वित्तीय अंदाज, वार्षिक अहवाल, लेख, लेखा परीक्षा अहवाल और लेखा परीक्ष कों के स्पष्टीकरण सहित उनका समाधान अनुपालन अहवाल पेश किया जाये गा. व्यवस्थापन परिषद व्दारा स्वीकृत कर अधिसभा को मान्यता देते हुए कुछ सूचना, दुरुस्ती पर चर्चा की जायेगी. इस बार वार्षिक अहवाल का वाचन व्यवस्थापन परिषद के सदस्य प्रफुल्ल गवई करेंगे. प्रशासन व्दारा ऑनलाइन बजट की तैयारी जोरशोर से शुरु की है.
-
अर्थसंकल्प की विशेषता
स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अंतर्गत परिसंवाद, कार्यशाला, चर्चासत्र, साफ सफाई अभियान के लिये 1.77 लाख, बेस्ट प्रैक्टिसेस इन युनिवर्सिटी के लिये 5 लाख, विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना 35 लाख, ग्रंथालयीन सुविधाओं के लिये 3 करोड़ 53 लाख, बुलढाणा के आदर्श पदवी महाविद्यालय 1 करोड़ 27 लाख, संत गाडगेबाबा विद्याधन योजना 5 लाख, आपातकालीन निधि से विविध कार्यक्रम 1 करोड़, संत गाडगेबाबा योजना से एसटी बस ग्रामीण छात्राओं के लिये निःशुल्क यात्रा 5 लाख.