डेंटल सप्लायर के नाम पर ऑनलाइन ठगबाजी
नकली बिल व जीएसटी नंबर सहित ड्रग लाइसेंस व पते का किया प्रयोग
अमरावती/दि.16- इन दिनों ऑनलाइन के जमाने में रोजाना कहीं न कहीं ऑनलाइन ठगबाजी के मामले उजागर हो रहे है. वहीं अब एक ओर गंभीर मामला उजागर हुआ है. इसके तहत अमरावती के एक व्यवसायिक फर्म के जीएसटी नंबर ड्रग लाइसेंस व पते के साथ ही नकली बिल का प्रयोग करते हुए अज्ञात व्यक्ति ने खरीददार से अपने अकाउंट में एडवांस रकम मंगवाई तथा मटेरियल सप्लाय के नाम पर ऑनलाइन ठगबाजी की.
जानकारी के मुताबिक अमरावती में रहनेवाले प्रणय नरेठे विगत कई वर्षो से पीएन डेंटल मटेरियल सप्लायर नामक फर्म के जरिए डेंटल मटेरियल व इक्यूपमेंट के सप्लाय का व्यवसाय करते हैं. महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों में दंच चिकित्सकों को डेंटल मटेरियल व इक्यूपमेंट की आपूर्ति करने के चलते वे सर्वत्र परिचित है और उनका स्थानीय राजापेठ बसस्टैंड के पास व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी है. लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके जीएसटी नंबर, ड्रग लाइसेंस नंबर व घर के पते का प्रयोग करने के साथ ही नकली बिल बनाकर उनके प्रतिष्ठान के नाम पर कई डॉक्टरों से संपर्क किया और अपना अकाउंट नंबर देकर एडवान्स पैसे मंगवाते हुए मटेरियल की ऑर्डर ली. लेकिन ऑलाइन एडवान्स पेमेंट करने के बाद भी जब संबंधित डॉक्टरों को उनके व्दारा ऑर्डर किए गए माल की सप्लाइ नहीं मिली तो राजस्थान के कोटा में रहनेवाले डॉ. अजय गुप्ता ने प्रणव नरेठे से संपर्क करते हुए पूछताछ की. तो यह पूरा मामला उजागर हुआ. क्योंकि प्रणव नरेठे तक कोई ऑर्डर या एडवान्स पेमेंट पहुंचा ही नहीं था. जिसका सीधा मतलब है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रणव नरेठे के नाम पर कई दंत चिकित्सकों के साथ ऑनलाइन ठगबाजी की है. ऐसे में पीएन डेंटल मेटियल सप्लायर के संचालक प्रणव नरेठे ने तुरंत ही इसकी शिकायत शहर पुलिस आयुक्तालय के सायबर सेल से की.