अमरावती

पारंपरिक गणगौर महोत्सव पर ऑनलाइन स्पर्धा

गौड ब्राम्हण महिला समिति का आयोजन

अमरावती/दि.10 – स्थानीय गौड ब्राम्हण महिला समिति की ओर से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक गणगौर महोत्सव के उपलक्ष्य में ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन किया गया था. प्राचीन परंपरा के अनुसार गणगौर माता का पूजन हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र शुल्क तृतिया के दिन पारंपरिक रुप से मनाया जाता है. सदियों से चली आ रही यह परंपरा खंडित न हो इसलिए महिला मंडल द्बारा ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन किया गया था.
इस ऑनलाइन स्पर्धा में महिलाओं द्बारा गणगौर को सामने रखकर या पूजते हुए गणगौर का राजस्थानी गीत गाते हुए एक मिनट का वीडियों ग्रुप में डाला गया. उसी प्रकार युतियों द्बारा गणगौर को हाथ में लेकर या फिर सिर पर रखकर राजस्थानी गीत पर नृत्य का एक मिनट का वीडियों गु्रप पर डाला गया. गौड ब्राम्हण महिला समिति द्बारा इस स्पर्धा में समाज की महिलाओं व युवतियों ने बढचढकर हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button