ऑनलाइन कुकिंग प्रतियोगिता को मिला जबर्दस्त प्रतिसाद
अभा मारवाडी युवा मंच अमरावती अम्बिका व ब्रिज क्लब इंडिया का उपक्रम
प्रतिनिधि/ दि.१६
अमरावती– अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अमरावती अम्बिका और ब्रिज क्लब इंडिया ऑनलाइन तरीके से कुकिंग प्रतियोगिता ली गई. यह स्पर्धा पूरे भारत के लिए खुली रखी गई थी. इस प्रतियोगिता के लिए गुगल लिंक व्दारा नामांकन किया गया था. इस स्पर्धा को जबर्दस्त प्रतिसाद मिला है.
इस प्रतियोगिता में देश के हर कोने से स्पर्धकों ने भाग लिया. जिसमें महाराट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, तमिलनाडू, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मेघालय, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तिसगड आदि प्रांतों से १०० से अधिक प्रविष्टियां आयी. जिसके अंतर्गत सभी स्पर्धकों ने उनके ५ मिनट के कुकिंग वीडियो आयोजकों तक पहुंचाए, स्पर्धाका परिणाम घोषित किया गया. जिसमें विजेताओं को ट्राफी व राशि के रुप में पुरस्कार दिया गया. परीक्षकों व्दारा विजेताओ में विशेषकर पुणे से तनिषा सराफ के डिस को प्रथम पुरस्कार दिया गया. बच्चों के ग्रुप में अमरावती से श्रीदा हेडा, फायरलेस कुकिंग में हरियाणा की रितु भाटिया, गुजरात से मास्टर हेत कपाडिया को पुरस्कृत किया गया. इस स्पर्धा के आयोजन में अध्यक्षा संगीता राठी, सचिव राधिका मेठी तथा ब्रिज क्लब इंडिया की सेंट्रल झोन कोआर्डिनेट उन्नती राठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच अमरावती अम्बिका व ब्रिज क्लब इंडिया व्दारा सभी विजेताओं को बधाईयां दी गई.