नकद राशि सहित 82 हजार का माल जब्त
अमरावती/दि.3- ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आयसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की मैचों में अवैध रुप से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा (बेटिंग) चलाए जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मंगलवार की रात वरुड शहर के नगर परिषद कॉम्पलेक्स में छापा मारकर दो क्रिकेट सटोरियों को रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से नकद राशि सहित कुल 82 हजार 610 रुपए का माल जब्त कर लिया हैं.
जानकारी के मुताबिक पकडे गए सटोरियों के नाम वरुड निवासी अमोल पुंडलिकराव यावले (27) और प्रणय मुरलीधर धरमठोक (37) हैं. वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में आयसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरु हैं. इस स्पर्धा में हर दिन विविध टीमों के बीच क्रिकेट मैच हो रहे हैं. ऐसे मुकाबलों में अवैध रुप से ऑलाइन तरिके से क्रिकेट सट्टा चलाया जाता है, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने दो दल गठित किए हैं. मंगलवार को ग्रामीण अपराध शाखा के यह दोनो दल मोर्शी उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्हें जानकारी मिली कि, वरुड के नगर परिषद कॉम्पलेक्स में दो लोग अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच पर मोबाइल के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चला रहे है. इस जानकारी के आधार पर निरिक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में उपनिरिक्षक नितिन चुलपार, सूरज सुसतकर, जवान संतोष मुंदाने, दीपक सोनालेकर, सुनील महात्मे, अमित वानखडे, शकील चव्हाण, उमेश वाकपांजर, सै. अजमत, निलेश डांगोरे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया और चालक कमलेश पाचपोर के दल ने छापा मारकर अमोल यावले और प्रणय धरमठोक नामक दोनो क्रिकेट सटोरियों को रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से 4 एनरॉइड मोबाइल और नकद राशि सहित कुल 82 हजार 610 रुपए का माल जब्त किया गया हैं. आरोपियों को कार्रवाई के बाद वरुड पुलिस के हवाले कर दिया गया हैं.