अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – अमरावती महानगरपालिका व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना घरकुल क्र. 3 अंतर्गत म्हसला स.नं. 22 के 17 घरकुलों की ऑनलाइन सदनिका का आयोजन गुरुवार 18 मार्च की शाम मनपा आयुक्त के कक्ष के पास स्थित सभागृह में किया गया था. जिसका शुभारंभ महापौर चेतन गावंडेे के हाथों किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में स्थायी समिति सभापति शिरीष रासने, पूर्व सभागृह नेता सुनील काले, नगरसेवक प्रदीप हिवसे उपस्थित थे.
इस समय महापौर गावंडे ने बताया कि अन्य शहरों की तुलना में अमरावती मनपा की प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी अच्छा काम शुरु है. घटक क्र. 3 निजी भागीदारी व्दारा घरों की निर्मिति करने 860 घरों का निर्माण कार्य किया जायेगा. अमरावती मनपा के तहत बडनेरा, बेनोडा, निंभोरा, नवसारी, तारखेडा, म्हसला, रहाटगांव, अकोली व गंभीरपुर में सदनिका निर्माणकार्य किया जा रहा है. लाभार्थियों को उनके हक का घर मिलेगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के कक्ष के अधिकारी, कर्मचारी पूरी लगन से काम कर रहे हैं. इस समय गावंडे ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी.
2022 तक सभी के लिये घर की संकल्पना लें केंद्र शासन व्दारा नागरी भागों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना शुरु की है.
इस अवसर पर उपायुक्त सुरेश पाटील, मुख्य लेखाधिकारी डॉ. हेमंत ठाकरे, शहर अभियंता रविन्द्र पवार, नगर सचिव मदन तांबेकर, जनसंपर्क अधिकारी भुषण पुसतकर, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, विपीन त्रिवेदी, प्रदीप वानखडे, अंकित साबले, पियुष हांडे आदि उपस्थित थे.
चयनीत लाभार्थियों की सूची में 65739/शुभांगी राजेन्द्र ढगे, 29286/बाबुराव बाबाराव लसनापुरे,2/रिक्त सदनिका,रिक्त सदनिका आरक्षण 67075/ सतीश गणेश इंगोले, 1/रिक्त सदनिका, 29801/ पूजा राजेशसिंग परिहार, रिक्त सदनिका आरक्षण 20905/वर्षा पांडुरंग पलादुरकर,67044/सागर जयप्रकाश मिश्रा, 67076/आनंद बाबाराव वाघमारे, रिक्त सदनिका आरक्षण में 67057/ कुसुम सुखदेवराव हरणे, 66963/ अर्चना अरविंद गावंडे, 67126/ अभिजित विनोद धोटे, 67104/ अजिंक्य विनोदराव खंगार, 67043/ गौरव रवि मिश्रा, रिक्त सदनिका आ र क्षण 67083/ धनंजय तुकरामजी डोंगरे, 67052/ अरविंद रमेश इंगले का समावेश है.