शरद पवार के जन्मदिन पर ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन
भातकुली तहसील राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस का आयोजन

भातकुली/दि. 14 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. यह आयोजन राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस द्वारा किया गया था. इस सम्मेलन को उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार के जन्मदिन के अवसर पर राज्य भर में महाराष्ट्र राज्य कौशल्य विकास औद्योगिक विकास मंत्री नवाब मलिक ने राज्य के 80 हजार युवकों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने हेतु रोजगार सम्मेलन आयोजित किए जाने का आहवान किया था.
कोरोना काल में बिगडी हुई अर्थव्यवस्था की वजह से राज्य के अनेकों युवको की नौकरियां चली गई थी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री पवार के जन्मदिन के अवसर पर युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने के उद्देश्य से राज्यभर में ऑनलाइन रोजगार सम्मेलन का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष महबूब भैय्या शेख, प्रदेश कार्यध्यक्ष रवीकांत वर्पे, प्रदेश कार्यध्यक्ष सूरज चव्हाण, प्रदेश महासचिव करण ढेकले के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस द्वारा यह आयोजन किया गया था.
इसी क्रम में भातकुली शहर व तहसील में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से बुध कर्मिशल मार्केट में यह आयोजन किया गया था. जिसमें इस ऑनलाइन सम्मेलन में अनेक युवकों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाकर सम्मेलन को उत्सफूर्त प्रतिसाद दिया. सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रा. सुशील गावंडे के हस्ते किया गया. इस समय जिला उपाध्यक्ष विपिन शिंगणे, राष्ट्रवादी युवक जिला सरचिटनीस किरण अरबट, जिला महासचिव साहिल सोलिव, मीडिया प्रमुख अजीत कालबांडे, भातकुली तहसील अध्यक्ष मेघश्याम घोंगडे, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस तहसील अध्यक्ष अमोल पाटिल, शहर अध्यक्ष वैभव ठाकरे, दीपक गावंडे, संदीप रेहपाडे, सुधाकर कचरे, प्रतीक खडसे उपस्थित थे.