अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित महाविद्यालय में 3 फरवरी से ऑनलाइन नामांकन, परीक्षा आवेदन प्रणाली लागू की जा रही है. इस संदर्भ में सोमवार को प्राचार्य और विभाग प्रमुखों को पत्र भेजा गया है.
यहां बता दें कि, छात्रों द्बारा नामांकन बगैर किसी गलती से भरा जा सके. इसलिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन पत्र महाविद्यालय में भरना पडेगा इसके लिए महाविद्यालयों को लॉगिन आईडी, पासवर्ड उपलब्ध करवाया जाएगा. नामांकन ऑनलाइन पंजीयन कराते समय छात्रों का इमेल आईडी यह बरकरार रहेगा. महाविद्यालयों को छात्रों के सबजेक्ट बगैर किसी गलती के भरने पडेगा. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद महाविद्यालयों को नामांकन की सूची शुल्क सहित विद्यापीठ में प्रस्तुत करनी पडेगी. छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय द्बारा वितरीत किये गये लॉगिन आईडी और पासवर्ड द्बारा ही भरने पडेगे. छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन दाखिल करने पर आवेदन पत्र की प्रतिया परीक्षा शुल्क सहित महाविद्यालय में जमा करनी पडेगी. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन के लिए पासवर्ड, आईडी महाविद्यालय से मिलेगी. परीक्षा आवेदन के लिए महाविद्यालयों को छात्रों का पंजीयन करवाना अनिवार्य है. शीतकालीन 2020 परीक्षा के आवेदन पत्र इसके बगैर भरे नहीं जा सकते.
पहली बार ऑनलाइन नामांकन, परीक्षा आवेदन प्रणाली सुरु हो रही है. दिव्यांग छात्रों की स्वतंत्र रुप से जानकारी मांगी जाएगी. छात्रों के लॉगिन आईडी, पासवर्ड महाविद्यालय से उपलब्ध होगा. जिसके चलते छात्रों को बार-बार आवेदन भरने की जरुरत नहीं पडेगी.
– हेमंत देशमुख,
संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल, अमरावती विद्यापीठ