अमरावती

महिला दिवस पर ऑनलाइन स्पर्धा का आयोजन 13 तक

मनपा के महिला व बाल विकास कल्याण समिति का उपक्रम

अमरावती / प्रतिनिधि 9 मार्च – महिला बाल कल्याण समिति व्दारा प्रति वर्ष विश्व महिला दिन निमित्त महिलाओं के लिये विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोजगार सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच, मैदानी क्रीड़ा स्पर्धा, बचत गट वस्तु प्रदर्शनी व बिक्री आदि का समावेश होता है. लेकिन फिलहाल शहर में कोरोना बीमारी का प्रादुर्भाव बढ़ने के कारण महापौर व महिला बालकल्याण समिति सभापति ने शहर की महिलाओं के लिये उनके सुप्त गुणों को प्रोत्साहन देने ऑनलाइन पध्दतिनुसार 8 से 13 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित किये हैं. जिसके अनुसार शहर की महिलाओं के लिये विविध स्पर्धा व उपक्रम चलाकर उन्हें पुरस्कार व प्रोत्साहन पर पुरस्कार वितरित किये जायेंगे.
स्पर्धा अंतर्गत सुरसंग्राम गायन (मो. नं. 8624074298), एकपात्र नाटक(मो. नं. 9860642994), सलाद सजावट (मो. नं. 9420405410), बेकार व टिकाऊ (मो. नं. 9850404083) स्पर्धाएं ली जायेगी. सभी स्पर्धाएं 18 आयु से अधिक समूह के लिये शहर की महिलाओं के लिये रहेगी. अपना नाम, आधार कार्ड और वीडियो स्पर्धा के लिये दिये गये मोबाइल नंबर पर भेजे. स्पर्धा में सहभागी होने वाली महिलाओं से घर में ही वीडियो तैयार कर उपरोक्त व्हॉट्सअप नंबर पर 8 से 13 मार्च की शाम 5 बजे तक भेजने का आवाहन समिति व्दारा किया गया है. स्पर्धा के विजेताओं के विजेताओं को मयार्दित पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कार वितरित किया जायेगा.
ऑनलाइन स्पर्धा में शहर की महिलाओं से बड़े पैमाने पर सहभागी हने का आवाहन महापौर चेतन गावंडे, उपमहापौर कुसुम साहू, आयुक्त प्रशांत रोडे, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, महिला बालकल्याण सभापति सुनंदा खरड, उपसभापति माधुरी ठाकरे, सदस्या नुतन भुजाडे, सोनाली करेसीया, संगीता बुरंगे, हफीजाबी नुरखां, शोभा शिंदे, रुबीना तबस्सुम हारुन अली, अर्चना धामने ने किया है. कार्यक्रम एवं स्पर्धा संबंधी अधिक जानकारी के लिये सहा. आयुक्त नरेन्द्र वानखडे व महिला व बालविकास अधिकारी से संपर्क या महिला व बालविकास विभाग कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button