दोपहर 1 बजे घोषित होगा ऑनलाइन परीक्षा परिणाम

शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे नतीजे

अमरावती/दि.12 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विगत मार्च 2025 में ली गई कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल मंगलवार 13 मई को घोषित होने जा रहा है. राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कल दोपहर 1 बजे कक्षा 10 वीं की परीक्षा का परिणाम अपनी वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. जिसे दोपहर 1 बजे के बाद राज्य शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से देखा जा सकेगा. साथ ही इसके उपरांत सभी शालाओं द्वारा अपने कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को अंक पत्रिकाओं का वितरण करना शुरु किया जाएगा.
बता दें कि, राज्य में इस बार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में राज्य की 23 हजार 492 माध्यमिक शालाओं के 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनके द्वारा अपनी परीक्षा का परिणाम घोषित होने की प्रतीक्षा की जा रही थी, ताकि वे आगे की पढाई हेतु कक्षा 11 सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सके.
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को कक्षा 11 में प्रवेश हेतु होनेवाली असुविधा को टालने के लिए कक्षा 11 वीं की पूरी प्रवेश प्रक्रिया को केंद्रीयकृत ऑनलाइन पद्धति से चलाने का निर्णय लिया है.

Back to top button