अमरावती

विद्यापीठ के 28 पाठ्यक्रमों की ऑनलाईन परीक्षा आज से

महाविद्यालयों में पहुंचे पेपर, स्वयंचलित अंकदान प्रक्रिया

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की शीतकालीन-2020 की ऑनलाईन परीक्षा 20 मई से प्रारंभ हुई. जिसमें 28 पाठ्यक्रमों व 28 विषयों की परीक्षा का समावेश है. संचारबंदी काल के दौरान प्रशासन द्वारा परीक्षा लेने की अनुमति दिये जाने के चलते इन परीक्षाओं का नियोजन किया गया.
बता दें कि, जिलाधीश शैलेश नवाल ने 16 मई से 22 मई के दौरान संचारबंदी के नये आदेश जारी किये है. इस आदेश में ऑनलाईन परीक्षाओं के लिए छूट दी गई है. परीक्षा से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को संचारबंदी काल के दौरान काम पर जाने की छूट भी दी गई है. इस परीक्षा के बाद स्वयंचलित अंकदान दिया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने बताया कि, गुरूवार से रोजाना सुबह 10 से 11 बजे के दौरान विभिन्न विषयों की ऑनलाईन परीक्षा ली जा रही है.

  • गुरूवार को हुई इन विषयों की परीक्षा

इंजिनिअरींग मॅथेमेटिक्स-1, एससीटी-इंजिनिअरींग मॅथेमेटिक्स-1, बिल्डींग मटेरियल एन्ड कन्स्ट्रक्शन-1, कन्स्ट्रक्शन प्रोजेक्ट प्लैनिंग एन्ड मैनेजमेंट, इन्ट्रोडक्शन्स टू अर्थक्चेक एन्ड रेट्रोफिटींग ऑफ स्ट्रक्चर्स, ट्राफिक इंजिनीअरींग एन्ड फिल्ड स्टडीज, एडवांस कंप्यूटर आर्किटेक्चर, डिजिटल इन्स्टू्रमेंटेशन, डिजीटल कंट्रोल सिस्टीम, एडवांस कंट्रोल सिस्टीम, एडवांस ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टीम कॉफ्निगरेशन, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, कंप्यूटर एन्ड डिझाईन, एडवांस मैथेमैटिक्स, एन्व्हायरमेंटल मायक्रोबायोलॉजी आदि विषयों की परीक्षा गुरूवार को पहले दिन ली गई.

Related Articles

Back to top button