अमरावती

आज से संत गाडगेबाबा विद्यापीठ की ऑनलाइन परीक्षा शुरु

47 परीक्षा केंद्रों पर ली गई ऑनलाइन परीक्षा

अमरावती दि. 14 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की अभियांत्रिकी, तकनीकी व फार्मसी की ऑनलाइन परीक्षा की शुरुआत आज से कर दी गई है. विद्यापीठ परिक्षेत्र के पांच ही जिलों में 47 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन पद्धति से परीक्षा ली गई और परीक्षा सफल भी रही इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कतें निर्माण नहीं हुई सभी विद्यार्थियों ने परिक्षाएं दी.
आज संपन्न हुई ऑनलाइन परीक्षा में 31 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन सहभाग लिया. परीक्षा देते समय अगर किसी प्रकार की अडचने निर्माण हो रही हो तो विद्यपीठ परीक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किए जाने का आवाहन परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने किया. परीक्षा में सहभाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे व प्रभारी कुलगुुरु डॉ. विलास भाले ने शुभकामनाएं दी.

Back to top button