अमरावती

फूड एंड फन का ऑनलाइन पांच दिवसीय आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका,मिडटाऊन नासिक व स्वयंशक्ति फाउंडेशन का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – मारवाड़ी युवा मंच अमरावती अम्बिका, मिडटाऊन नासिक एवं स्वयंशक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में फूड एंड फन का ऑनलाइन पांच दिवसीय आयोजन शुक्रवार 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक किया गया है.
कल पहले दिन 16 अप्रैल को नासिक रोड से अपूर्वा जी कलंत्री सात प्रकार के चोकोलेट्स सिखाएंगी. दूसरे दिन 17 अप्रैल को लातूर से अंजूजी कलंत्री आठ प्रकार के हेल्थी ड्रिंस, तीसरे दिन 18 अप्रैल को गुलबर्गा से विविद सात प्रकार के केक सिखाये जायेंगे. वहीं चौथे दिन 19 अप्रैल को सांगली से पूनमजी बजाज व्दारा पांच प्रकार की आइसक्रीम सिखाये जायेंगे. इसके साथ ही पांचवे दिन 20 अप्रैल को पुणे से पदमा जी काबरा पांच प्रकार के डेजर्टस सिखाएगी.
अधिक जानकारी के लिये संगीता राठी से मो. नं. 9420875543, सचिव राधिका मेंठी से मो. 9403169687 एवं रुचिता अग्रवाल से मो. नं. 8007494205 पर संपर्क किया जा सकता है.

Back to top button