अमरावती

फूल-पत्तियों से बने गहनों की ली गई ऑनलाइन स्पर्धा

माहेश्वरी महिला मंडल का अनूठा उपक्रम

  • समाज की महिलाओं ने बढचढकर लिया सहभाग
  • दीपिका मंत्री रही प्रथम
    अमरावती प्रतिनिधि/दि.८- माहेश्वरी समाज में सातु तीज का पर्व काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.सातु तीज यह पर्व माहेश्वरी समाज का विशिष्ठ एवं पर्यावरण का संतुलन बरकरार रखने के लिए मनाया जाता है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से अपने अलग अंदाज में रक्षाबंधन, हरियाली से हरीभरे सावन में झूलों और फूल-पत्तों से सजी सातु तीज मनायी जाती है. माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष वर्षा मालू और विद्या भैय्या की ओर से इस पर्व के दौरान अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने भी बढचढकर सहभाग लिया. इस दौरान फूल-पत्तियों से बने गहनों की ऑनलाइन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें सखियों ने बडे उत्साह के साथ सहभाग लिया और आकर्षक पत्तियों के गहने और राखियां बनायी. इस प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार दीपिका मंत्री ने प्राप्त किया. दूसरा स्थान चंचल जाजू ने प्राप्त किया है. इसी तरह राखी प्रतियोगिता में पहला स्थान संगीता मंत्री, दूसरा स्थान राधिका पनपालिया, तीसरा स्थान ललिता सोनी ने प्राप्त किया. प्रोत्साहन पुरस्कार छोटे बच्चों में नितेश हरकुट को दिया गया. इसके अलावा  शिल्पी मंत्री, निता राठी, पूजा करवा, कविता भट्टड, ललिता सोनी, संगीता मंत्री, आरती राठी, सीमा हरकुट ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया. पूर्व अध्यक्ष प्रभा झंवर, प्रीति डागा, अर्चना लाहोटी, लता मुंधडा, सुनीता राठी, सपना  पनपालिया ने अपने-अपने गु्रप के सिंजारे, डांस, सातु सजाना और सुंदर वीडियों बनाने का काम किया. जिसमें शीतल बुब ने भी सहयोग दिया. इस समय महिला मंडल अध्यक्ष वर्षा मालू ने कहा कि, नित्य नए तरीके से आगे भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस समय रजनी राठी, प्रीति सोनी, वंदना राठी, लता मुंधडा, किरण मंत्री ने सातु तीज पर विशेष नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में ऑनलाइन पद्धति से शामिल सभी सखियों का विद्या भैय्या ने आभार माना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button