13 लाख रुपए की ऑनलाइन जालसाजी
अमरावती/दि.27 – स्थानीय बुधवारा परिसर निवासी हर्षल रवींद्र कलोती को दो अज्ञात लोगों ने मुवी रेटींग करने का काम घर बैठे करने का काम देने के नाम पर अलग-अलग कारण बताते हुए 13 लाख 8 हजार 441 रुपए की ऑनलाइन ठगबाजी कर ली है. मामले की शिकायत मिलते ही स्थानीय सायबर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष रवींद्र कलोती (44) के बेटे के नाम पर सोशल मीडिया साइट टेलिग्राम पर अकाउंट है. जिस पर अकाउंट धारक रहने वाले रंगनाथन व नित्या मनोज नामक दो अकाउंट धारकों ने खुद को अलमोटीप नामक कंपनी का वरिष्ठ एजेंट बताया और हर्षल कलोती को कॉल व मैसेज करते हुए घर बैठे मुवी रेटींग करने का काम करते हुए अच्छा खास कमिशन कमाने की लालच दी. साथ ही कलोती के बैंक अकाउंट में कमिशन की रकम ट्रान्सफर करने का झांसा देते हुए अलग-अलग कारण बता कर अलग-अलग बैंक अकाउंट में 13 लाख 8 हजार 441 रुपए ट्रान्सफर करने लगाए, लेकिन जब कहीं से कमिशन के तौर पर एक रुपया भी नहीं मिला, तो हर्षल कलोती को अपने साथ हुई जालसाजी का अंदाजा हुआ. तब उन्होंने शहर पुलिस आयुक्तालय की सायबर शाखा पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके आधार पर सायबर सेल की पीआई सीमा दातालकर ने भांदवि की धारा 419 व 420 तथा सूचना तकनीक अधिनियम की धारा 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.