13 लाख रुपयों की ऑनलाइन जालसाजी
कंपनी रेटिंग बढाने की एवज में दिया गया था कमिशन का लालच
अमरावती/दि.15 – एक एयर लाइन कंपनी की रेटिंग बढाने का काम करन को लेकर कमिशन मिलने का झांसा देते हुए तिवसा निवासी जगन्नाथ खोरने के साथ अज्ञात व्यक्ति ने 12 लाख 96 हजार 877 रुपयों की ऑनलाइन जालसाजी की. यह मामला ध्यान में आते ही तिवसा पुलिस ने जांच शुरु कर दी.
जानकारी के मुताबिक तिवसा की शिक्षक कालोनी में किराए पर रहने वाले जगन्नाथ विठ्ठल खोरने (34) के मोबाइल क्रमांक पर विगत माह एक अज्ञात व्यक्ति ने वॉट्सएप पर मैसेज भेजते हुए बताया कि, यदि वह बेवसाइट पर अपनी आईडी बनाकर एयर लाइन कंपनी पर रेटिंग बढाने का काम करता है, तो उसे कंपनी की ओर से अच्छा खासा कमिशन मिल सकता है. इसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति ने गजन्नाथ खोरने को अलग-अलग बैक अकाउंट में रकम ट्रान्सफर करने हेतु कहा और उसके झांसे में आकर जगन्नाथ खोरने के 12 लाख 96 हजार 877 रुपए विभिन्न बैंक खातों ें ट्रान्सफर भी कर दिए. लेकिन जब जगन्नाथ खोरने को कही से कोई पैसा नहीं आया, तो उन्हें अपने साथ जालसाजी होने का अंदेशा हुआ. जिसके बाद जगन्नाथ खोरने द्बारा तिवसा पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है.