दवाई के कच्चा माल खरीदी के नाम पर 54 लाख रुपए की ऑनलाइन जालसाजी
अमरावती/दि.12 – समिपस्थ वलगांव स्थित सावता चौक पर जागतिक आयात-निर्यात उद्योग केंद्र चलाने वाले प्रणित धनंजय कुरलकर को कैंसर की दवाई के निर्माण हेतु लगने वाले कच्चे माल की आपूर्ति व खरीदी के लिए करार करने का झांसा देते हुए उनके साथ 54 लाख 8 हजार रुपए की आर्थिक जालसाजी किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले मेें साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु की गई है.
शिकायत के मुताबिक प्रणित कुरलकर को उनके ई-मेल आईडी पर एक इ-मेल प्राप्त हुआ था. जिसमें कहा गया था कि, यदि वे आयात-निर्यात के उद्योग मेें पाटर्नरशीप करने के इच्छूक है, तो एक अन्य इ-मेल आईडी पर इससे संबंधित प्रस्ताव भेजे. पश्चात प्रणित कुरलकर ने 11 अप्रैल को उस आईडी पर ई-मेल भेजा था. उन्हें बताया गया था कि, कैंसर की बीमारी पर केमोथेरेपी के लिए लगने वाली दवा बनाने हेतु कच्चे माल की जरुरत पडती है. जिसे शर्मा इंटरप्राइजेस नामक भातीय कंपनी द्बारा बनाया जाता है. अत: वे उस दवाई की एजेंसी को लेकर उसके वितरण का काम करें. इसके साथ ही शर्मा इंटरप्राइजेस की मेल आईडी व अलग-अलग मोबाइल क्रमांक के जरिए उनसे संपर्क करते हुए, उन्हें कई बार ऑनलाइन पैसे भेजने हेतु कहा गया. जिसके चलते प्रणित कुरलकर ने कुल 45 लाख 8 हजार रुपए ऑनलाइन तरीके से भेज दिए. लेकिन इसके बावजूद उन्हें दवाई की कोई भी खेप प्राप्त नहीं हुई. ऐसे में अपने साथ जालसाजी होने की बात समझमें आते ही प्रणित कुरलकर ने इसकी शिकायत सायबर सेल पुलिस में दी. जिसके आधार पर साइबर सेल ने भादंवि की धारा 419 व 420 तथा सूचना तंत्रज्ञान की धारा 66 (ड) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.