अमरावती

ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से सामने आ रहे ऑनलाइन फ्राड

परतवाडा व कुर्‍हा में दो लोगों को लगी लाखों रुपयों की चपत

  • ग्रामीण पुलिस कर रही जनजागृति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – जिले की ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्रों में इन दिनों ऑनलाइन फ्राड की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. ऑनलाइन फ्राड की घटनाओं को रोकने के लिए जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से जनजागृति की जा रही है. बावजूद इसके लोग ऑनलाइन फ्राड के शिकार हो रहे है. परतवाडा व कुर्‍हा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले 2 लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना परतवाडा क्षेत्र में सामने आयी है. यहां के शांती निकेतन कॉलोनी में रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर अज्ञात बदमाश ने 1 लाख 29 हजार 758 रुपए शिकायतकर्ता के बैंक खाते से उडा लिये. वहीं दूसरी घटना कुर्‍हा थाना क्षेत्र में सामने आयी है. यहां के अशोक नगर में रहने वाले 21 वर्षिय छात्रा व उसके भाई के अकाउंट से अज्ञात बदमाश ने 2 लाख 1 हजार 591 रुपए की रकम उडा ली. यहां मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल नंबर 9749927487 के उपयोगकर्ता ने युवती को फोन पे कंपनी से बोलने की बात करते हुए उसे 10 हजार रुपए रिवार्ड लगने की बात बतलाई. वहीं एक फेक लिंक भेज दी. रिवार्ड पाने के चक्कर में लिंक पर युवती ने क्लिक कर दिया और अचानक उसके तथा उसके भाई के बैंक खाते से 2 लाख1 हजार 591 रुपए की रकम गायब हो गई. दोनों ऑनलाइन फ्राड में 3 लाख 40 हजार 349 रुपए की रकम अज्ञात बदमाशों ने उडाई हैैं. ऑनलाइन हो रही ठगी से बचने के लिए लोगों में पुलिस प्रशासन की ओर से जनजागृति की जा रही है. फेक लिंक सहीत लुभावने प्रलोभनों के चक्कर में नहीं पडने की अपील भी पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही है.

Related Articles

Back to top button