अमरावती/ दि.6- 21 मई की दोपहर शिकायतकर्ता साईनगर निवासी अश्विनी ससनकर ने फिल्प कार्ड एप के माध्यम से सामग्री खरीदी की. वह सामग्री वापस करने के लिए 3 जून को उन्होंने गुगल पर फिल्प कार्ड कस्टमर केअर का फ्राड मोबाइल क्रमांक खोजकर उसपर कॉल किया. शिकायतकर्ता को अपराधी व्दारा मोबाइल पर भेजे गए एनीडेक्स एप इंस्टाल करने को कहा. इसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर सायबर अपराधी ने कब्जा करते हुए ओटीपी के माध्यम से अलग-अलग किश्तों से 99 हजार 867 रुपए बेैंक खाते से निकालकर धोखाधडी की थी. इसकी शिकायत मिलते ही सायबर पुलिस ने केवल 24 घंटे में वह रकम वापस दिलाने में सफलता हासिल की.
शिकायत दर्ज होेते ही अमलदार पुुलिस कर्मचारी संग्राम भोजने ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे को जानकारी दी और इसके बाद तकनीकी ज्ञान का सहारा लेते हुए ट्रान्जेक्शन का अभ्यास कर फिल्प कार्ड कंपनी के नोडल अधिकारी से संपर्क साधते हुए बडी मेहनत के साथ 24 घंटे के अंदर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी कर निकाली गई 99 हजार 867 रुपए की रकम वापस दिलाने में कामयाबी हासिल की. रकम वापस दिलाने पर अश्विनी ससनकर ने पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सायबर पुलिस थाने की निरीक्षक सीमा दातालकर, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, संग्राम भोजने को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया और सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का आभार माना.