अमरावती

निवेश के नाम पर ऑनलाइन धोखाधडी

माहुली जहांगिर की घटना

अमरावती/ दि.6 – एप डाउनलोड करते ही या क्यूआर कोड स्कैन करते ही बैंक खाते से रकम निकाले जाने की घटनाएं तेजी से बढते ही जा रही है. इसी श्रृंखला में माहुली जहांगिर निवासी 20 वर्षीय अजयनामक युवक को निवेश के नाम पर 1 लाख 49 हजार 500 रुपए का चुना लगाया गया. इस मामले में माहुली जहांगिर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
माहुली जहांगिर निवासी अजय नामक युवक के इंस्टाग्राम अकांंउंट पर 6 दिसंबर 2022 को वंशिका राजपुत एफएक्स व्दारा निवेश से संबंधित एक मैसेज प्राप्त हुआ. इसपर अजय ने रिप्लाय देकर निवेश कैसे करना इस बारे में जानकारी हासिल की. मोबाइल धारक ने उसपर बीटीएसयुएसए एप डाउनलोड कर उसपर रकम निवेश करने की जानकारी दी. वह एप लॉगिन न होने के कारण आरोपी ने युजर आयडी व पासवर्ड के लिए रुपयों की मांग की. निर्धारित समयावधि में वह रकम दोगुनी हो जाएगी, इस तरह बेवकुफ बनाया. साथ ही खुद की पहचान वंशिका राजपुत बताई गई. मोबाइल धारक ने अजय को बार-बार फोन कर निवेश करने के लिए विवश किया. 7 दिसंबर 2022 से 23 जनवरी 2023 के बीच अजय ने करीब 1 लाख 49 हजार 500 रुपए भिजवाये. धोखाधडी होने की बात समज मेंआते ही अजय ने माहुली जहांगिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button