अमरावती/ दि.2– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुरा में रहने वाले इरशाद अली को अज्ञात मोबाइल धारक ने अपना नाम सोमनाथ पाल बताते हुए एसडी कैटींन से मुंबई के भिवंडी कार्टुन बॉक्स बताने का कहकर बार कोड की जानकारी लेते हुए 15 हजार रुपए का ऑनलाइन चुना लगाया. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
इरशाद अली मुजफ्फर अली (42, मुजफ्फरपुरा, 7 नंबर स्कूल के पास) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्हें मोबाइल धारक आरोपी ने एसडी कैंटीन अमरावती से मुंबई के भिवंडी कार्टून बॉक्स पहुंचाने का कहकर शिकायतकर्ता इरशाद अली से सारी जानकारी हासिल की. उन्हें बार कोड भेजकर स्कैन करने लगाया. शिकायतकर्ता ने पहले 5 रुपए भेजे, इसके बाद आरोपी ने उन्हें वापस 10 रुपए भेजे. तय 30 हजार रुपए किराया, 15 हजार रुपए ऑनलाइन भेजने के बाद 30 हजार रुपए भेजता हूं, ऐसा बताया. इसपर शिकायतकर्ता ने भेजे गये बार कोड पर स्कैन कर 5-5 हजार रुपए तीन बार भेजे. आरोपी ने हमारा मिलेट्री सैलरी अकाउंट है. वहां एक साथ 15 हजार रुपए स्वीकारते है, ऐसा कहकर 15 हजार रुपए और भेजने का कहा. जिससे शिकायतकर्ता इरशाद अली को समझ में आया कि, उनके साथ धोखाधडी हुई है. इसके बाद सायबर सेल पुलिस के पत्र, शिकायत आवेदन व फोन पे ट्राजेंक्शन के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने धोखाधडी करने वाले आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 (क), 66 (ड), आयटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की.