अमरावती

युवती के साथ 1.30 लाख की ऑनलाइन धोखाधडी

ज्यादा कमिशन की लालच महंगी पडी

अमरावती/दि.19 – एक वेबसाइट के माध्यम से पहचान होने वाले व्यक्ति ने ज्यादा कमिशन दिलाने का प्रलोभन देते हुए अमरावती की एक युवती को 1 लाख 30 हजार 589 रुपए का ऑनलाइन चुना लगाकर धोखाधडी की. राजापेठ पुलिस ने उस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती की वेबसाइड पर संपर्क साधने पर युवती की एक अज्ञात व्यक्ति से पहचान हुई. उसने वीआईपी नाम का प्रोडक्ट ग्रुप बेचकर उस पर ज्यादा कमिशन पाने का प्रलोभन अमरावती की युवती को दिया. इसके बाद युवती से संपर्क साधने वाले व्यक्ति ने उसके लिए युवती को विभिन्न कारण बताते हुए अलग-अलग चरणों में 1 लाख 30 हजार 589 रुपए की रकम भरने के लिए विवश किया. अज्ञात व्यक्ति ने युवती के साथ धोखाधडी की, ऐसी शिकायत युवती ने साइबर सेल पुलिस थाने में दी. परंतु साइबर पुलिस ने धोखाधडी की रकम 2 लाख से कम होने के कारण इस मामले की तहकीकात राजापेठ पुलिस को सौंपी. राजापेठ पुलिस ने युवती के बयान लेकर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button