अमरावती

महिला के साथ 1.70 लाख की ऑनलाइन धोखाधडी

नोैकरी का प्रलोभन देकर लगाया चुना

* गाडगे नगर के कॉअन ग्रीन कॉलोनी की घटना
अमरावती/ दि.12– एक महिला को नौकरी लगाने का प्रलोभन देते हुए महिला के इजाजत के बगैर उनके बैंक खाते से 1 लाख 69 हजार 479 रुपए ऑनलाइन तरीके से निकालकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. यह घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कॉअन ग्रीन कॉलोनी में घटी.
गाडगे नगर पुलिस थाने में पीडित महिला ने दी शिकायत में बताया कि, महिला ने ऑनलाइन नौकरी के लिए एसटीटीपीएस/ईबीएवाय-1688 डॉट कॉम इसी तरह युपीआईडीएसयूपीआईआरजीयुवाय एट द रेट आईसीआईसीआई इस वेबसाइड पर खोज की. तब अज्ञात आरोपी ने महिला को नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर महिला से बगैर इजाजत लिये उनके बेैंक खाते से ऑनलाइन रकम उडा ली. उस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 (ड)(क), आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button