अमरावतीमहाराष्ट्र

14 लाख की ऑनलाइन ठगी

शेयर बाजार में लाभ का झांसा

अमरावती/दि.17– शहर में फिर एक व्यक्ति के साथ शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफा कमाने का लालच दिखाकर लाखों की ठगी उजागर हुई है. पुलिस ने राहटगांव के राजमाता कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत पर 15 अगस्त को भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (4),319(2), सूचना व तकनीकि कानून की धारा 66 सी और 66डी के तहत अपराध दर्ज किया है.
मई से शुरू था प्रलोभन
शिकायत के अनुसार होटल संचालक व्यक्ति के साथ गत मई माह से ठगी शुरू की गई थी. उन्हें पूंजी बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा कमाने की लालच दिखाई गई थी. व्यक्ति ने थोडे-थोडे कर 14 लाख 26 हजार 500 रुपये अज्ञात आरोपी के कहे अनुसार भेज दिए. उन्हें अब जाकर अहेसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर तकनीकी जांच पडताल शुरू की है. पिछले माह पुलिस ने दुसरे राज्यों में जाकर ऐसी घटना के मामले में आरोपियों को दबोच लाया था.

Related Articles

Back to top button