लोन दिलाने के नाम पर 4.30 लाख की ऑनलाइन धोखाधडी
अपने आप को श्रीराम फायनान्स बेंगलोर का बताकर लगाया चुना
अमरावती/ दि.16- कठोरा रोड गजानन टाउनशीप में रहने वाले कान्ट्रैक्टर रविंद्र भेंडे को अज्ञात मोबाइल धारक व्यक्ति ने फोन कर अपने आप को श्रीराम फायनान्स बेंगलोर से होने की बात कहते हुए 7 लाख का लोन दिलाने के नाम पर 4 लाख 30 हजार रुपए से ऑनलाइन ठग लिया. इसकी शिकायत पर सायबर पुलिस ने धोखाधडी का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
रविंद्र मधुकरराव भेंडे (47, कठोरा रोड, गजानन टाउनशीप) ने सायबर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, फोन करने वाले मोबाइल धारक व्यक्ति ने उन्हें फोन पर बताया कि, वह श्रीराम फायनान्स बेंगलोर से बोल रहा है और 7 लाख रुपए तक लोन मंजूर करा देगा, ऐसा प्रलोभन दिया. इसके बदले में प्रोसेसिंग फीस व अन्य कारण बताकर बैंक अकाउंट नंबर दिया. उसने रुपए ट्रान्सफर करने के लिए विवश किया. इसपर रविंद्र भेंडे ने अलग-अलग चरणों में 4 लाख 29 हजार 990 रुपए आरोपी के बैंक खाते में ट्रान्सफर किये, परंतु अब तक किसी तरह का लोन नहीं मिला. उसके साथ धोखाधडी की गई है, इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने उस मोबाइल धारक आरोपी के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 डी, सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.